चकबंदी मे धाधली के बिरोध मे ग्राम ईधौन के ग्रामीणो ने जिलाअधिकारी आगरा को ज्ञापन देकर दोबारा से शुरू कराई पैमाइश
आगरा : चकबंदी में धांधली के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक व ग्रामीणों ने आगरा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर द्वारा से चकबंदी की जांच कर पैमाइश की मांग की। प्रार्थना पत्र के आधार पर चकबंदी विभाग द्वारा टीम गठित की गई जिसमें शुक्रवार को गांव ईधौन मैं दोबारा से चकबंदी विभाग द्वारा खेतों की पैमाइश शुरू कर दी गयी है। तहसील फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाले ग्राम ईधौन में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों के विरोध करने पर विगत महीने पहले चकबंदी लेखपाल दीपचंद को धांधली के चक्कर मे निलंबित कर दिया हैऔर चकबंदी लेखपालो द्वारा मनमाने तरीके से किसानों के चक बना दिए थे। खेतों की मालियत को अनदेखा कर बड़े किसानों से रुपया लेकर उन्हें अच्छी जमीन आवंटित की गई थी। जबकि छोटे किसानों को अधिक मालियत वाली जमीन के बदले कम मालियत वाली जमीन दी गई है। जिसका रकबा भी नहीं बढ़ाया गया है। नियमों के खिलाफ अधिक उड़ान चक् बना दिए गए थे एवं किसानों के हिस्सा वांट में भी गड़बड़ी कर दी गई थी इसी लिए किसान विरोध कर रहे हैं
ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी लेखपाल टीम द्वारा आवंटित चकों की पैमाइश दोबारा से कराई जा रही है।चकबंदी प्रक्रिया में की गई धांधली की जांच कराने के बाद दुबारा ईमानदार अधिकारी की मौजूदगी में दुबारा चक आवंटित किए जाने की मांग की है।मांग करने हरिओम प्रधान प्रति निधि , दौजीराम ,हाकिम सिंह, विष्णु वर्मा ,सत्यवान ,शिवराम, मुन्ना लाल मौजूद थे।