पडोसी ने लाठी डण्डो से बोला हमला,घायल
पिनाहट थाना बासोनी के गांव बैरी मे दरवाजे पर खडे युवक पर दबंगो ने लाठी डण्डो से हमला कर घायल कर दिया।जिसका थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया।
बासोनी के गांव बैरी निवासी बृजमोहन ने बताया कि 31 मई शाम करीब आठ बजे अपने घर के बाहर दरवाजे पर खडा था।तभी पडोसी सुनील एवं राजेश लाठी डण्डे लेकर आये।और मेरे ऊपर हमला बोल दिया।जिससे मै बुरी तरह घायल हो गया। वही पीडित की तहरीर पर थाना बासोनी पुलिस ने दोनो आरोपितो के खिलाफ धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पीडित ने बताया कि घायलावस्था मे उपचार को जाने के कारण मुकदमा लिखवाने मे देरी हुई है।
वहीं थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जी का कहना है कि मामले पर मेरी नजर है जांच की जा रही है
