पूर्व प्रधान पर लगे गंभीर आरोप, उपमुख्यमंत्री से की शिकायत, नहीं हुई कार्यवाही
शमसाबाद। ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों द्वारा दो बार उप मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। जिले के अधिकारियों द्वारा पूर्व प्रधान की जांच ना होने के कारण शिकायतकर्ता शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंचा।
मामला शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ोवरा खुर्द का है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व प्रधान बेवी रानी पत्नी रंजीत सिंह पर लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगाया है तथा ग्रामीणों द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री की जनसुनवाई में दो बार शिकायत भी कर चुका है। और दोनों बार उप मुख्यमंत्री जनसुनवाई के दौरान जिले के उच्च अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जांच अभी अधर में ही लटकी हुई है। शनिवार को तहसील दिवस में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पहुंचा और पूर्व प्रधान बड़ोवरा खुर्द पर लगे गंभीर आरोपों की निष्पक्ष जांच करने की तहसील दिवस में मौजूद अधिकारियों से गुहार लगाने लगा। हालांकि ग्रामीण रामू घाकरे ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से पूर्व प्रधान बेबी रानी पति रंजीत सिंह द्वारा किए गए विकास कार्य में धांधली कर लाखों रुपए गमन किए गए थे जिसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों के अलावा दो बार उपमुख्यमंत्री से की जा चुकी है उप मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश भी जारी किए गए थे लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। अगर पूर्व प्रधान की जांच नहीं की गई तो जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व प्रधान के अलावा जिले के उच्च अधिकारियों की भी शिकायत की जाएगी।