भागवत कथा में बही भक्ति की धारा, स्रवण करने पहुंची केंद्रीय मंत्री
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा सुनने के लिए दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और भागवत कथा सुनने का आनंद ले रहे हैं।
शमसाबाद के गांव गढ़ी लाल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य पंडित प्रदीप गौड़ महाराज द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा सुनने के लिए नीलों दूर से हजारों की संख्या में भागवत प्रेमी पहुंच रहे हैं। शनिवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य भागवत कथा में पहुंची और कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य पंडित प्रदीप गौड़ महाराज का फूल माला व साफा भेट कर के सम्मान स्वागत किया उपरांत इसके श्रोताओं की तरह पंडाल में बैठकर भागवत कथा सुनने का आनंद प्राप्त किया। भागवत कथा के आयोजक परीक्षित श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी निरंजन सिंह ने कहा कि संत संगत और भागवत कथा के द्वारा मानव जीवन का उद्धार होता है इसलिए सभी लोगों को अपने उद्धार के लिए संत संगति करनी चाहिए या फिर भागवत कथा सुननी चाहिए। ब्रह्मलाल सिंह, भरत सिंह, प्रहलाद सिंह, राम नरेश सिंह डॉ राकेश सिकरवार, राजेश सिंह, नौबत सिंह, मुनेश सिकरवार व दिनेश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।