

आगरा में बीएसए कार्यालय पर शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन
वेतन न मिलने पर जताई नाराजगी, कलेक्ट्रेट का घेराव करने की दी चेतावनी
आगरा। आगरा में वेतन न मिलने से परेशान शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि उन्हें जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। बीएसए कार्यालय अशोक नगर पर संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में शिक्षामित्र एकत्रित हुए। मई माह के वेतन और बकाया एरियर का भुगतान न होने पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों ने कहा कि बीएसए उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। भरी दोपहरी में कार्यालय के बाहर शिक्षामित्र एक घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। बीएसए अंदर एसी में बैठकर उनके चले जाने का इंतजार कर रहे थे। इससे शिक्षामित्रों का गुस्सा और बढ़ गया। आखिर में बीएसए ने शिक्षामित्रों में आक्रोश को देखकर उन्हें वार्ता के लिए कार्यालय के अंदर बुला लिया। शिक्षामित्रों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि शिक्षाधिकारियों और बाबुओं की मनमानी से उन्हें वेतन समय से नहीं मिलता है। बकाया एरियर का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। मई माह के मानदेय बजट को जारी हुए 1 माह से अधिक समय हो गया। लेकिन भुगतान अभी तक नहीं हुआ। शिक्षामित्रों का आरोप था,कि लेखाधिकारी विजिलेंस के डर से बहाना बनाकर अवकाश पर चले गए हैं।
शिक्षामित्रों को जून माह का वेतन नहीं मिलता है, ऐसे में शीघ्र ही भुगतान नहीं हुआ तो दो वक्त की रोटी के लिए तरस जाएंगे। प्रदर्शन में सचिन सिंह सिसौदिया, देवेश छोंकर, मनीषा यादव, अनुपम कटारा, हेमलता, त्रिवेनी सिंह, रामू, प्रेमलता आदि शामिल रहे।
