सरकारी नालों पर हटाया अवैध कब्जा।
सरकारी खरंजे एवं चौक पड़े नालों को साफ करवाया।
।
पिनाहट। कस्बा पिनाहट के वार्ड नंबर 12 में वहां के कुछ निवासियों ने अपने अपने घरों के आगे सरकारी खरंजे पर पटिया और स्लिप डालकर अवैध कब्जा कर रखा था जिसकी वजह से घर के बाहर बने हुए नाले चौक होते जा रहे थे और सफाई भी नहीं हो पा रही थी । इसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रशान्त तिवारी से की शिकायत मिलते ही सभासद प्रशान्त तिवारी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए ये प्रकरण नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया।
तत्पश्चात नगर पंचायत ने शीघ्र ही अपने यहां से टीम भेजकर अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर कार्यवाही करते हुए वहां बने हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया
और सफाई कर्मचारियों से उफान मारते हुए नालों की साफ सफाई कराई।
Related Stories
September 8, 2024
September 3, 2024