विश्व साइकिल दिवस पर युवाओं ने दौड़ाई साइकिल
पिनाहट। शनिवार को विश्व साइकिल दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र पर बड़े धूमधाम से विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रो पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ गांव की पगडंडियों पर साइकिल दौडाई और साइकिल को दौड़ाते हुए साइकिल से होने वाले शारीरिक लाभ के प्रति भी जागरूक किया।जानकारी के अनुसार शनिवार को विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य पर पिनाहट में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व चिकित्सकों के द्वारा साइकिल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट अधीक्षक डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। चिकित्सकों ने गांव की पगडंडियों पर ग्रामीणों के साथ साइकिल दौडाई। ग्रामीणों के साथ साइकिल दौड़ाते हुए उन्हें साइकिल चलाने से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक करते हुए साइकिल चलाने की सलाह दी गई।