किसानों के हुए नुकसान को लेकर प्रधान ने की मुआवजे की मांग
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के कई गांव में बीते दिनों दैवीय आपदा एवं विद्युत लाइनों की विद्युत चिंगारी से कई किसानों की फसलें जलकर राख हो गई थी। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ। और वह फसल जलने से दाने-दाने को मोहताज हो गए। देवीय आपदा एवं विद्युत चिंगारी से हुए फसल नुकसान को लेकर प्रशासन से किसानों ने मुआवजे की गुहार लगाई थी। मगर अभी तक किसानों को फसलों के नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। इसी को लेकर ग्राम पंचायत विप्रावली के ग्राम प्रधान देवानंद परिहार ने शनिवार को एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि फसलों के नुकसान को लेकर अभी तक लाभ शासन द्वारा नहीं दिया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा कोई औपचारिक पत्रावली मंडी समिति को प्रेषित नहीं की गई है। मुआवजा नहीं मिलने को लेकर किसान दर-दर भटक रहे हैं उनके पशुओं के लिए चारा भी नहीं मिल पा रहा है। किसान मुन्नी सिंह गांव विप्रावली, जगदीश गांव करकौली, पूरन सिंह गांव पडुआपुरा का नुकसान का मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई गई। जिस पर एसडीएम बाह ने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।