अण्डर पास के नीचे जल भराव से ग्रामीण परेशान*
भदरौली। थाना क्षेत्र बसई अरेला के गांव सुताहरी गांव के लिये जाने वाले मुख्य मार्ग पर रेलवे अण्डर पास मे जलभराव से ग्रामीण भारी परेशानी। ग्रामीणों ने जल निकासी की मांग की। जानकारी के अनुसार बाह आगरा मार्ग से सुताहरी गांव का मुख्य मार्ग मे आगरा – इटावा रेल मार्ग का अण्डर पास है।जिसके नीचे रेलवे द्वारा कोई कार्य नही कराया गया है।जिससे बरसात के दिनो में यहां गहरे गढ्ढे मे बरसात का पानी भरने से कीचण व दलदल हो जाता है।जिससे ग्रामीणों को पैदल व वाहनो के निकलने मे भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।ग्रामीणो का आरोप है कि रेलवे ने इस मार्ग को खुला छोड दिया गया है।जिससे बडी समस्या रहती है।ग्रामीण चेतन शर्मा,शैलेन्द्र शर्मा ने रेलवे से अण्डर की समस्या के समाधान की मांग की है।