
आगरा बाह पिनाहट के रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक का किसान से रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल
राजस्व निरीक्षक ने खुलेआम किसान से पैमाइश व ठिया बंदी के नाम पर मांगी 20 हजार की रिश्वत किसान की संक्रमणीय भूमि पर दबंगों ने कर लिया है अवैध कब्जा अवैध कब्जा हटवाने के लिए पीड़ित ने उपजिलाधिकारी बाह को दिया था प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी बाह ने राजस्व निरीक्षक को दिए थे जांच के आदेश पैमाइश के लिए गांव पहुंचे राजस्व निरीक्षक सिद्धार्थ राणा ने किसान से मांगी 20 हजार की रिश्वत पीड़ित किसान ने गरीबी का हवाला देते हुए कुछ रुपए कम करने की लगाई गुहार 4 हजार की रिश्वत लेने के शेष पैसे आने पर ही पैमाइश करने की कही बात किसान और राजस्व निरीक्षक के बीच हुई सौदेबाजी के दौरान 2 हजार रूपये कम देने की बात पर बन गई सहमति 1 मिनट 52 सेकंड के वायरल वीडियो में 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगने से लेकर 2 हजार रुपये कम देने की बात कबूल रहा है राजस्व निरीक्षक पीड़ित ने जिलाधिकारी आगरा से की लिखित शिकायत, उपजिलाधिकारी बाह को दिए जांच के आदेश
पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव करकौली का है पूरा मामला
