आगरा में लाेडिंग ऑटो में लगी भीषण आग; धमाकों के साथ कुछ मिनटों में पूरा जला, सवारियों ने किसी तरह बचाई अपनी जान
आगरा। आगरा में हाईवे पर चलते हुए एक लोडिंग ऑटो में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में ऑटो आग में पूरी तरह से जल गया। ऑटो में बैठे हुए ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं कुछ सवारियां भी उसमें बैठी हुई थीं, वह भी भागीं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह ऑटो में लगी आग पर काबू पाया।
बीती शनिवार शाम करीब 8:00 बजे एक ऑटो रमाडा होटल से फतेहाबाद की तरफ सवारियां लेकर जा रहा था। इस दौरान करीब 7 से 8 सवारियां ऑटो में बैठी हुई थीं। जैसे ही ऑटो बमरौली कटरा क्षेत्र स्थित इनर रिंग रोड पर पहुंचा। अचानक से उसमें से धुआं निकालने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। लोडिंग ऑटो में आग लगाते देख उसमें बैठी सवारियां कूद कर इधर-उधर भागने लगीं और ऑटो चालक ने भी किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ऑटो की आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में ऑटो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ऑटो में आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ऑटो में आग लगने के बाद धमाके भी हो रहे थे। व्यावसायिक कार्य में प्रयोग किए जाने वाले लोडिंग ऑटो में जिस तरह से जिले में सवारियां ढोई जा रही हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार इस तरह के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर तमाम लोगों की जान ले चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन ऐसे वाहनों पर कोई भी कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहा। व्यावसायिक वाहनों द्वारा सवारियां ढोकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।