किसान ने राजस्व निरीक्षक लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
पिनाहट। राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल द्वारा खेत की पैमाइश के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने का करकौली गांव के किसान दीपचंद तिवारी ने आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी आगरा से शिकायत की थी। कई महीने बीत जाने के बावजूद भी रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिस पर पीड़ित किसान के साथ अन्य ग्रामीणों ने अलग-अलग मामलों को लेकर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसे लेकर रविवार को किसान दीपचंद ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा रुपए मांगने की बातचीत चल रही है। एवज में जमीन की पैमाइश और मेड को डालने के लिए कहा गया है। वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा है। पीड़ित किसान ने राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है।