पूर्णिमा पर दाऊजी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ । परिवार की खुशहाली की मांगी कामना।
पिनाहट – कस्बा पिनाहट में रविवार को अति प्राचीन श्री दाऊजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । लोगों ने श्री दाऊजी महाराज की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली और उन्नति की कामना की ।
श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर दिन भर श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा जिससे मंदिर पर मेले सा माहौल बना रहा दाऊजी महाराज के मुख्य पुजारी ने बताया कि हर पूर्णिमा के दिन कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग मंदिर में दर्शनार्थ हेतु आते हैं और यहां आकर जरूरतमंद लोगों को यथासंभव दान दक्षिणा देकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं
इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्तगण सच्चे हृदय से अपनी जो भी मनोकामना प्रभु के सामने रखते हैं श्री दाऊजी महाराज जल्द से जल्द उस मनोकामना को पूर्ण करते हैं
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पिनाहट थाने से पुलिस बल भी तैनात रहा।