*खेरागढ़,*
*मेला देखने उमड़ा लोगों का जनसैलाब,*
*खेरागढ़,* कस्बा में लगे मेला में लोगों का जनसैलाब उमड़ उठा।
गौरतलब है कि मेला खेरागढ़ में बसई नवाब मार्ग स्थिति शिवा गार्डन के समीप आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन सोमवार को किया जाना है, परंतु मेला में आसपास के गांवों व कस्बे से मेला देखने के लिए मेला ग्राउंड में काफी भीड़ का हुजूम उमड़ रहा है। मेला में लोग अपने परिवार के लोगों के साथ मेला का लुफ्त उठाने प्रतिदिन सैंकड़ों की तादात में लोग उमड़ रहे हैं। मेला आयोजक सुमित गुप्ता ने बताया कि खेरागढ़ में पहली बार एक माह के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कस्बा के साथ साथ आसपास के गावों से भी लोग मेला देखने के लिए मेला ग्राउंड में प्रतिदिन आ रहें हैं जिससे मालूम चलता है कि खेरागढ़ क्षेत्रवासियों में मेला उत्सव को लेकर काफी उत्साह और जोश है।
उन्होंने बताया कि अभी मेला की ओपनिंग सेरेमनी दिन सोमवार को की जायेगी जिसके बाद मेले में खान पान से लेकर शॉपिंग तक का लुफ्त उठा पाएंगे।