

*भाविप उड़ान ने किया पौधारोपण, दिया संरक्षण का सन्देश*
आगरा। भारत विकास परिषद उड़ान शाखा की ओर से पर्यावरण दिवस पर खटीक पाड़ा स्थित नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज पर पौधारोपण के बाद पर्यावरण आधारित सामान्य ज्ञान, पोस्टर और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ भाविप उप चैयरमेन राजेश अग्रवाल, शाखा संस्थापक मुकेश मित्तल, अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, सचिव अवधेश कुमार गोयल और विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया।अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने कहा कि हमे अपनी आदतों एवं व्यवहारों में परिवर्तन लाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी करना होगा। कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारियो ने स्कुल में पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। बच्चो ने पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए पोस्टर भी बनाए। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दे कर संस्था के सदस्यों ने सम्मानित किया। संचालन शशि मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर संस्थापक हरेंद्र मल्होत्रा, अमित गर्ग, निषेश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल,ललिता गोयल,शेफाली गर्ग, प्रीति अग्रवाल,मीनू अग्रवाल, अनिका देवी, नीरू शर्मा आदि मौजूद रहे।
