चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर दबोचा, भेजा जेल-
शमसाबाद। थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
शमसाबाद पुलिस का कस्बा में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर दी। पुलिस की छापेमारी कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया थानाध्यक्ष शमसाबाद आलोक कुमार दीक्षित ने बताया कि बबलू पुत्र गीताराम निवासी वार्ड नंबर 35 रूहाई थाना राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोचा गया है। पकड़े गए युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है तथा पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।