अयोध्या:—–
*भवन स्वामियों को मुआवजा राशि देने में लाएं तेजी*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकान मालिकों व दुकानदारों को मुआवजे की राशि देने में तेजी लाएं। ये निर्देश जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सोमवार शाम को दिए। वे मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में चौदह कोसी व पंच कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने भूमि के रजिस्ट्री के काम में भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने उपरोक्त दोनों काम के लिए राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें बनाकर दोनों परिक्रमा मार्गों को विभिन्न खंडों में विभाजित कर भूमि अर्जन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक टीम के लिए बैनामे का लक्ष्य निर्धारित करने और रोजाना के कार्य प्रगति से अवगत कराने पर जोर दिया। कहा कि सभी टीम भावना के साथ आपस में समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से प्रभावित भूस्वामियों/दुकानदारों से बेहतर समन्वय के साथ समस्त काम में प्रगति लाएं।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विशाल कुमार, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड चार सहित तहसीलदार सदर अन्य संबंधित सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।