मिट्टी का अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत
अवैध खनन के ट्रैक्टर को बदलवा कर दूसरा ट्रैक्टर खड़ा किया
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी रोष
शमशाबाद। कमिश्नरेट थाना शमशाबाद के क्षेत्र के अंतर्गत चौकी धिमिश्री क्षेत्र में गांव बड़ों बड़ा कला मैं उस समय अफरा तफरी मच गई जब मिट्टी से लोड ट्रैक्टर पलट कर खाई में गिर गया
आपको बता दें कि चौकी क्षेत्र में पिछले 2 साल से मिट्टी का अवैध खनन जारी है यह अवैध खनन पुलिस की मिली जुली भगत से चलता है आज दिनांक 7/6/2023 को समय करीब 5:00 एक मिट्टी का ट्रैक्टर खाई में गिर गया जिसमें ट्रैक्टर चालक साहब सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी बॉस दौलत राम ट्रैक्टर के नीचे दब गया आनन-फानन में लोगों की मदद से चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर जीआर हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने ट्रैक्टर को बदलवा कर दूसरा ट्रैक्टर लगा दिया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि यह खनन का कार्य काफी समय से चल रहा है पुलिस आती है पैसा लेकर चली जाती है दिन हो या रात खनन की प्रक्रिया चलती रहती है साहब सिंह की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूत्रों की जानकारी के अनुसार बताया गया है कि साहब सिंह ₹500 रोज पर ट्रैक्टर चलाता था जिससे उसके परिवार का भरण होता था। साहब सिंह अपने पीछे दो बच्चे छोड गया है। पुलिस के उक्त रवैया से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर खनन में लिप्त हाजा पुलिस की द्वारा उक्त वाहन को क्यों छुपाया गया और बदले मैं अन्य वाहन को क्यों लगाया गया। यह पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगने की बात है