शरबत वितरण का कार्यक्रम सकुशल हुआ सम्पन।=प्रतापगढ़ ग्रामीण महकनी=वीवीएम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा शरबत वितरण किया गया।=संस्था के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ कर लिया हिस्सा।
तपती धूप में राहगीरों को वीवीएम जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने और इस समिति द्वारा संचालित सदस्यों ने शरबत पिलाने का किया कार्य ।=वीवीएम जन कल्याण सेवा समिति का आज प्रथम कार्यक्रम राहगीरों को शरबत पिलाकर किया गया शुरू ।=वीवीएम जन कल्याण सेवा समिति के संरक्षक श्री मनोज सिंह(पूर्व ग्राम प्रधान)महकनी प्रतापगढ़ ग्रामीण, संरक्षक श्री उदय प्रताप सिंह (सिविल लाइन प्रतापगढ़), संरक्षक कुसुमा देवी, प्रदेश अध्यक्ष एड0 श्री अरविंद ओझा (कौशाम्बी), श्री शालिक राम मौर्य(सचिव),की अहम भूमिका के साथ साथ सभी पदाधिकारियों एव सदस्यों श्री शोएब अख्तर अंसारी,श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव, श्री अमित प्रजापति, श्री राहुल प्रजापति, श्री प्रवीण सिंह(MR), श्री मनोज भट्ट, श्री प्रभाकर गुप्ता, श्री मो0 फहीम(शिक्षक),श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री रिंकू मौर्य, श्री सूरज मौर्य , श्री तरुण प्रजापति, श्री रमेश प्रजापति आदि सभी का पूर्णतम योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन श्री अमित प्रजापति द्वारा एवं श्री राहुल प्रजापति की देखरेख में किया गया ।