

नेपाल में हुए सम्मेलन समारोह में सांसद जगदमविका पाल का नेपाल में हुआ भव्य स्वागत वही नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने सांसद जगदमविका पाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया और भरत नेपाल के मित्रता का गुणगान किया नेपाल भारत का अभिन्न मित्र ही नही दुख सुख का साथी भी है।
भूकंप में किए गए भारत के सहयोग की चर्चा
नेपाल में आए भूकंप त्रासदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पड़ोसी मुल्क नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहा।नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने भी नेपाल में खुले मंच से मोदी की सराहना की और कहा कि भारत को नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री की जरूरत है।नेपाल -भारत के रोटी बेटी के संबंध को हिमालय की चोटी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।उनके द्वारा देश में विकास की जो खाका खींची गयी उसे पूरा विश्व अपना रहा है
