झांँसी से नेहा श्रीवास की रिपोर्ट
झांँसी जिले के मऊरानीपुर नगर के जयंती पैलेस में संपन्न हुए संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचारों को रखा और कार्यकर्ताओं में 2024 के लिए जोश भरा उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाके बुंदेलखंड की अधूरी परियोजनाओं को पूरा कराना है, उसके बाद मंच पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रदीप पटेल सर जी ने कार्यक्रम संयोजक के रूप में कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सभी को राष्ट्रधर्म के लिए अपनी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है और सभी से *8080802024* पर मिस कॉल करवाना है। इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहां की नया भारत संसद भवन ही नहीं करोड़ों शौचालय एवं आवास भी बनाता है जिसे हमें अनवरत जारी रखना है, भारतीय जनता पार्टी के जिले के प्रभारी संत बिलास शिवहरे ने कहां की भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय नेता बनने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है भाजपा में ही बूथ के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा जी ने की उनके साथ मंच पर झांसी के नवनिर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्य एवं सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष मोजूद रहे,मंच पर विराजमान सभी लोगों ने अपने विचार रखे अंत में अरुण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख भारतीय आर्य, टोड़ी फतेहपुर चेयरमैन राजेंद्र कुशवाहा, मऊरानीपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आयुष श्रीवास, ड्रा अनिल राज, राम किशोर आर्य, प्रीति पाल सिंह घोष, मनीष वर्मा, मंजूर अहमद, मोनू मौर्या ,श्रीमती प्रीति शर्मा, नेहल सिंघई,बृज किशोर निरंजन, दिनेश गौतम, चंचल कंथारिया, प्रमोद चतुर्वेदी, प्रागीलाल
अहिरवार ,जयप्रकाश पाल, संतोष तिवारी ,पुष्पेंद्र पटेल भाड़ोकर, पवन लारौनी, विनोद अहिरवार रोरा, ओपी श्रीवास आदि मौजूद रहे ,मंच का संचालन पंकज पटेल भैया जी ने किया। बैठक में मऊरानीपुर विधानसभा के सातों मोर्चा जिनमें भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, ओ बी सी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एस सी मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष मोजूद रहे।