
झाँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट
झाँसी ! थाना जीआरपी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 01अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 14 हजार 500 रुपए बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक रेलवे मो0 मुस्ताक के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी से एक शातिर मोबाइल चोर कल्लू पुत्र गजराज पाल निवासी गरेही थाना कदौरा जिला जालौन की गिरफ्तारी करते हुये एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । जीआरपी टीम ने बताया की यह चोर चलती ट्रेनो/स्टेशनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के मोबाइल फोन आदि चोरी करता है ।
