

झांँसी से नियर श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट
झाँसी ! जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने तथा आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा सायंकाल की जा रही पैदल गश्त के दौरान क्षेत्र के दुकानदारों, आमनागरिकों तथा व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर सुरक्षा का अहसास कराते हुये यातायात नियमों के पालन की अपील की जा रही है ।
इसी क्रम मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में सायंकालीन की जा रही पैदल गश्त का निरीक्षण किया व पैदल गश्त में स्वंय प्रतिभाग कर थाना कोतवाली क्षेत्र के खण्डेराव गेट, गणेश मन्दिर, पानी वाली धर्मशाला,नरिया बाजार, सर्राफा बाजार, बड़ाबाजार, मनिक चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजय गुप्ता, सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गयी। इस दौरान दुकानदारों व आम नागरिकों से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा पानी वाली धर्मशाला के तालाब की सुरक्षा हेतु लगे सीसीटीवी कन्ट्रॉल रूम का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पैदल गश्त के दौरान नवयुवकों व संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ की गयी तथा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों से अपील की गयी। नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
