झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट
झाँसी ! उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा नि:शुल्क पाठशाला का शुभारंभ वार्ड नं 3 भट्टा गांव में किया गया. निःशुल्क पाठशाला में बस्ती में रहने वाले 20 बच्चो को शिक्षा से संबंधित चीजें प्रदान की एवं शिक्षा का महत्व बच्चो को बताया. निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ नईम खान ने किया. बस्ती में रहने वाले बच्चों को शिक्षा एवं साफ सफाई के लिए जागरूक किया. इस अवसर पर संस्था के सदस्य सुरेन्द्र खाती, हरिमोहन यादव, संदीप कंचन अब्दुल निज़ाम खान,तबस्सुम खान ,अनिल कुमार, महासचिव रोहित राय रोहित श्रीवास आदि उपस्थित रहे।