झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
तहसील परिसर में हुआ भारत रत्न प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्मृति द्वार का शिलान्यास
मऊरानीपुर। आज तहसील परिसर मऊरानीपुर में विधायक निधि से स्वीकृत भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्मृति द्वार का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक डॉ रश्मि आर्य ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ रश्मि आर्य ने कहा कि आप सभी अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विधायक निधि से बनकर तैयार हो रहे गेट के पूजन की सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्याय और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते हैं। आप गरीबों की मदद करने का काम करें। एक सच्चा अधिवक्ता वह है जिसको केस की गहराई से जानकारी हो और केस का गहराई से अध्ययन कर न्याय दिलाये। उन्होंने कहा हम सत्य और न्याय के लिए हमेशा लड़े है। मऊरानीपुर में ट्रामा सेंटर बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर माँग की है। उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर ए डी जे कोर्ट की स्थापना और मऊरानीपुर को जिला बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ सरकार से बात रखने को कहा। विशिष्ट अतिथि जिला बार संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी है कि मऊरानीपुर में अधिवक्ताओं के लिए विधायक डॉ रश्मि आर्य द्वारा जो गेट बनवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा कराये गए विकास के कार्यो को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने अध्यक्ष बनने के बाद झाँसी जिला न्यायालय में पाँच साल से कम प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। सभी अधिवक्ताओं को ईलाज के लिए पांच लाख का आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम किया जाएगा। न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी बाहरी तत्व को वकीलों के भेष में प्रवेश नही कर सकेगा। विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने कहा कि अगर आप सब के सहयोग व आशीर्वाद रहा तो क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। उन्होंने अपने कार्यकाल में कराये गए विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि अभी तक इतना विकास किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि आपकी विधायक विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती हैं। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बिजरोनिया ने किया। अन्त में बार संघ अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुंज बिहारी माहेश्वरी, सुधीर त्रिपाठी, राजेंद्र गुप्ता, सुधीर जैन, प्रमोद सिंह, संजीव तिवारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र परिहार, महिपाल सिंह बुंदेला, योगेंद्र सिंह परिहार दीपू पथरिया राजेश विलाटिया, अशोक सिंह परमार, गजेंद्र यादव, नरेंद्र दमेले, विजय सिंह यादव, अमित चतुर्वेदी, हरिश्चंद्र सोनी, ऋषि दुबे, राम बिहारी सक्सेना, ओपी तिवारी, संजीव पाठक, कौशलेंद्र सिंह, सोनू मिश्रा, दीपक सैनी, राजीव दीक्षित, अखिलेश राज आदि मौजूद रहे।