

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेन्द्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी। जिला सहकारी संघ लिमिटेड झाँसी के निर्वाचन में डायरेक्टर के पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच उपरांत सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। एक एक नामांकन दाखिल होने से सभी डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला सहकारी संघ लिमिटेड झाँसी के निर्वाचन में गरौठा क्षेत्र से सुखलाल पुत्र नाथूराम गुरसरांय, सदर झाँसी क्षेत्र से आशीष कुशवाहा पुत्र जमुना प्रसाद कुशवाहा शिवाजी नगर झाँसी,भारती शरण नायक पुत्र शोभाराम टांडा, जितेन्द्र पुत्र दुर्गा प्रसाद खैलार, टहरौली क्षेत्र से खुशाली राम पुत्र काशीराम बमनुआ, तालबेहट क्षेत्र से मोनू पुत्र जगदीश बांसी, ममता सेवी पत्नी प्रमोद कुमार बिजरौठा, मऊरानीपुर क्षेत्र से सीता देवी पत्नी संतोष सिंह चुरारा,अजय दुबे पुत्र राजेंद्र दुबे निनौरा, महरौनी क्षेत्र से शिखा दुबे पत्नी चंद्रशेखर ललितपुर, मोंठ क्षेत्र से नरेन्द्र नायक पुत्र परशुराम रामनगर, ललितपुर क्षेत्र से बसंती पत्नी सुरेन्द्र ललितपुर, श्यामबिहारी पुत्र दयाराम ललितपुर चुने गए।
