

नारायणी देवरिया शाखा नहर में सोहरोन राजा गांव के पास नहर में तैरती मिली लाश
**********************************
F T न्यूज सर्विस महराजगंज
***********************************
आज दिनांक 12/ 06/2023 को समय करीब 5:00 सूचना मिली की नारायणी देवरिया शाखा नहर में सोहरौना राजा गांव के पास ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एक लाश नहर में बहती हुई आ रही थी , ग्रामीणों व परिजनों के सहायता से नहर से लाश को बाहर किया गया पता चला कि मृतक इंद्रेश कुमार पुत्र रामानंद प्रसाद ग्राम परसिया थाना भिटौली जनपद महाराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष जो कि कल दिनांक 11 /06/2023 को समय करीब शाम 5:00 बजे से घर से कहीं चले गए थे कल से ही परिजनों द्वारा पता लगाया जा रहा था परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक नशे का आदि था मौके पर पहुंचकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है
