झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी!शासन के निर्देश के क्रम एवं उपनियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार आग से बचाव हेतु आज नागरिक सुरक्षा प्रखंड सीपरी बाजार के रसबहार चौराहा अंतर्गत अत्रि चौराहा चमनगंज चौकी आर्य कन्या चौराहा क्षेत्र में अभियान चलाकर माचिस के व्यावसायिक भवनों दुकानों आदि के स्वामियों उसमे कार्य कर रहे कर्मियों को आग से बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं जिन दुकानों पर अग्नि शमन यंत्र लगवाने, समय समय पर बिजली के कनेक्शन-फिटिंग को दूरुस्त कराने का आव्हान किया गया, जिसमें डिप्टी डिविजनल वार्डन, श्री अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव के नेत्रत्व में, स्टाफ अधिकारी अनिल मौर्य, घटना नियंत्रण अधिकारी प्रगति शर्मा, घटना नियंत्रण अधिकारी राजकुमार साहू ,डिप्टी पोस्ट वार्डन नकुल कुशवाहा, डिप्टी पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद, सेक्टर वार्डन अरुण सैनी, सेक्टर वार्डन संजय गौर, सेक्टर वार्डन ,मनीष गुप्ता,नीलम शर्मा , विमलेश राजपूत,नीलम राजोरिया,इत्यादि, स्वयं सेवक बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों द्वारा सहायक उपनियंत्रक सुनील सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम में सहयोग किया गया।