अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी) सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व गर्वित सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज प्लान इंडिया व एएचटीयू के सहयोग से विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कस्बा शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर में एएचटीयू प्रभारी राम कृपाल शुक्ला द्वारा बच्चो के बालश्रम की समस्या के बारे में विस्तार से बताते हुए उसमे एएचटीयू एंव पुलिस की भूमिका के बारे मे बताया तथा उन्होंने युवाओ को नशे की आदतों से दूर रहने हेतु बताया । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिनोद मिश्रा ने बच्चो को बालश्रम में लगाने पर उसके लिए बने कानूनों के विषय पर समुदाय को जागरूक किया । प्लान इंडिया के जिला समन्वयक प्रसून शुक्ल द्वारा बताया कि प्लान इंडिया प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के तहत भारत नेपाल बॉर्डर पर मानव तस्करी रोकने व बाल संरक्षण के लिए कार्य करती है । इस दौरान बाल श्रम रोकने के लिए बने स्टीकर दुकानों में लगाकर जागूक किया गया । इसके साथ सभी दुकानदारों को बालश्रम के बारे में बताया गया कि कोई भी बच्चा जिसकी उम्र 14 वर्ष से कम है वह कोई भी कार्य नहीं कर सकता है लेकिन 14 से ऊपर के बच्चे कुछ शर्तो के साथ कुछ कार्य कर सकते है । अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा बाल श्रम शब्द को ऐसे काम के रूप में परिभाषित किया है जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है, और जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक है । बच्चे और किशोर श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम 1986 के प्रवर्तन के लिए एसओपी भी बनाई गयी है ।
इस अभियान के तहत 03 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त भी कराया गया* । कार्यक्रम के दौरान एएचटीयू प्रभारी राम कृपाल शुक्ला, प्लान इंडिया से प्रसून शुक्ल, सीडब्ल्यूसी से वीरेन्द्र मिश्रा, शोहरतगढ़ थाने से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी रामा प्रसाद, एएचटीयू से उ0नि0 जयप्रकाश राव, मु0आ0 प्रदीप कुमार, प्लान इंडिया से रूपा, उमर, शिवनंदन, विजयशंकर यादव व हरिकेश दुबे मौजूद रहें ।