एसएसबी जवान की तहरीर पर पांच युवकों पर केस दर्ज, सरहद पर आरोपियों की फोटो चस्पा
F T न्यूज सर्विस महराजगंज
महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास मुर्गा तस्करी रोकने पर नाराज तस्करों ने एसएसबी के जवान की पिटाई कर दी। घटना छह जून की बताई जा रही है। इस मामले में एसएसबी जवान की तहरीर पर सोनौैली पुलिस ने पांच युवकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार की सुबह सोनौली सीमा जसवल भगवानपुर गांव सहित अन्य स्थानों पर आरोपितों की फोटो चस्पा कर एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश की।
जानकारी के अनुसार, सोनौली एसएसबी कैंप में तैनात जवान पिंकू कुमार ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सहायक उपनिरीक्षक सचिन राव के साथ जसवल गांव के पास छह जून की सुबह करीब नौ बजे गश्त कर रहा था। कुछ लोग सीमा पर मुर्गे की तस्करी करते हुए दिखे। उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ा। वहां पहुंचते ही मुर्गा तस्करों ने उनपर हमला कर दिया।
एसएसबी जवान को मारते-पीटते देखकर सहायक उपनिरीक्षक और ग्रामीण जब तक उस तरफ दौड़े, तब तक आरेापी नेपाल की तरफ भाग गए। एसएसबी जवान का आरोप है कि पिटाई के दौरान आरोपियों ने नेपाल में ले जाकर हत्या करने की धमकी दी।
सोनौली के कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि एसएसबी जवान पिंकू कुमार की तहरीर पर कोईल पठान, सैफुद्दीन, निजामु्द्दीन, सड्डू व सोहेल अस्थायी निवासी रधुनाथपुर भगवानपुर पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी नेपाल के हैं। इस वजह से नेपाल पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा