
लोकेशन-झांँसी
दिनांँक-14/06/23
पुष्पेंद्र श्रीवास के साथ नेहा श्रीवास की रिपोर्ट..
जानकारी के मुताबिक झांँसी के रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराज मॉडल स्कूल के पीछे सुनसान इलाके में बने एक मकान में किसी के शव पड़े होने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर जब अंदर पहुंचे तो देखा कि एक 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्नल का शव पड़ा है। पुलिस के अनुसार देखने से प्रतीत हो रहा कि यह शव 3 से 4 दिन पुराना और किसी ने हत्या करके इसको यहां फेक दिया है। जिससे क्षेत्र में फैली सनसनी फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया । जल्द ही इस मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा किया जाएगा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
