अयोध्या:—–
*स्व. बाबू श्री इच्छा राम सिंह स्मारक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर से*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
स्व बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक ज़िला स्तरीय कैनवास बॉल ओपन टूर्नामेंट का आयोजन 1 अक्टूबर से किया गया है। आयोजक पूर्व विधायक जितेन सिंह बबलू के पुत्र सूर्य प्रताप सिंह सूर्या ने बताया कि उर्मिला कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट कोट सराय अयोध्या में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 1 अक्टूबर को सुबह किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए एंट्री फीस 2500 रुपए रखी गई है। इंट्री कराने की अंतिम तिथि- 20 सितंबर 2023 है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, और उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 51 हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार- 21 हज़ार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार- 11 हज़ार रुपये सहित लाखों रुपये के कई अन्य पुरस्कार शामिल हैं। टूर्नामेंट में केवल अयोध्या जनपद के ही खिलाड़ी और टीमें भाग ले सकती हैं।