

लोकेशन-झांँसी-मऊरानीपुर
दिनांँक-17/06/23
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट।
🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘
आज योग सप्ताह के तीसरे दिन की शुरूआत सत्र में चित्रकूट से आए हुए योग बाबा ने योगा कराया। तत्पश्चात् बी के रचना दीदी ने सप्तरंगो द्वारा सप्त चक्र जागृति के विषय को लेकर पहला सहस्त्रार चक्र का वर्णन करते हुए कहा कि सरदर्द, नींद न आना, डिप्रेशन आदि में लाभदायक है मन की चंचलता शांत होकर एकाग्रता बढ़ती है। साथ ही साथ राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी चित्रा बहनजी ने मेडिटेशन कराते हुए कहा कि मन खराब तो तन खराब मन दुरुस्त तो तन दुरुस्त एवं बी के दीक्षा बहन द्वारा सभी को हास्य चिकन डांस एक्टिविटी कराई गई। अंत में अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 21 जून तक महावीर पार्क में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और योगा का लाभ प्राप्त करे। ब्रह्मा कुमारी आश्रम समस्त भाई बहनें एवं नगर पालिका परिषद के समस्त स्टाफ सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ। हुऐ हर्षित चेहरे।
