

चोरी की मोटरसाइकिल से अवैध शराब की बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा
आगरा। कमिश्नरेट थाना शमसाबाद पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ लिया, पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष शमशाबाद अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के पैंतीखेडा मोड साइकिल ट्रैक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दरमियान सूचना मिली की एक युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अवैध शराब को बिक्री के लिए ले जा रहा है। पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली और मोटरसाइकिल सवार युवक को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्त में आया भूरा पुत्र गोदान सिंह निवासी बाकलपुर थाना शमसाबाद है। पकड़ा गया अभियुक्त भूरा चोरी की मोटरसाइकिल से अवैध शराब की बिक्री करता था। भूरा के पास से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 118 क्वार्टर देसी शराब के बरामद किए गए हैं। अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
