

लोकेशन-झांँसी
दिनांँक-18/06/23
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
।.
🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘♀️🧘♂️🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘🧘🏼♀️🧘
झांँसी की मऊरानीपुर में आज योग सप्ताह के विशेष चौथे दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ योगा कार्यक्रम संपन्न रहा। चौथे दिन योगा कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ सभी ने लिया योगा का लाभ। बीके रचना दीदी ने आज्ञा चक्र एवं विशुद्धि चक्र का वर्णन करते हुए कहा कि तन और मन को स्वास्थ्य रखना है तो शुभ संकल्पों का बीज बोना पड़ेगा तभी हम बीमारी से बच सकेंगे। साथ ही साथ बी के दीक्षा बहन द्वारा हास्य एक्टिविटी एक्सरसाइज कराई गई एवं प्रदीप गुप्ता वैलनेस कोच द्वारा भी शारीरिक योगा कराया गया इसी के साथ अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार जी ने शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी को योगा करना आवश्यक है एवं 21 जून तक महावीर पार्क में इतनी भीड़ एकत्रित होनी चाहिए जिससे संदेश जाए कि हमारा मऊरानीपुर रोगमुक्त मऊरानीपुर। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इसी के साथ कल्याण पटेल विनोद साहू अशोक प्रजापति जगदीश मौर्य रामकिशन श्रीवास नरेंद्र पटेल शिव कुमार प्रजापति अशोक अहिरवार हरिओम नरेश कुमार ब्रजेश राजपूत अंकित राजपूत प्रभु दयाल अमगज खेमचंद बसैया संदीप पटेल देवेंद्र कृष्ण विवेक तिवारी आनंद विश्नोई हीरालाल जी प्रदीप झा हरेश सत्य प्रकाश आंबेडकर प्रदीप अग्रवाल बल्ले पहाड़िया मनीष भैया बाबूलाल श्रीवास राम बिहारी सक्सेना रवि नायक गुरसराय सुमित बिलैया बड़ा बाजार नवाब खान जगदीश अलंकार अरविंद पिपरसानिया रामगोपाल पहाड़िया नंदकिशोर रावत रमेश चंद्र वर्मा एडवोकेट अभिषेक गुप्ता शोभाराम किशन शशि भूषण श्रीवास्तव एडवोकेट श्रीपत सिंह संतोष कुमार सिमरिया अनिल आर्य शाहिद खान अभिनव श्रीवास राजेश रावत सुनील शर्मा नंदकिशोर रावत आशीष कौशिक गौरी शंकर वर्मा सतीश साहू वरिष्ठ लिपिक कुसुमलता कुशवाहा रमा तिवारी अंजू अग्रवाल विनीता साहू मीरा सुमन साहू मीरा पटेल माया मनोरमा मुनीक्षा पटेल कस्तूरी पटेल रामकली जमुना फूलवती साहू पुष्पा गीता बडोनिया सुधा बिचपुरीया सरोज चौरसिया सुनीता सक्सेना नीता त्रिपाठी शांति कुंवरबाई माया सावित्री लाडकुवर के सहित अनेक लोग मौजूद रहे
