अयोध्या:—-
*मां कामाख्या धाम के पूरे शुक्ल भरतपुर वार्ड में चली गोली , तीन घायल*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
थाना बाबा बाजार क्षेत्र के पूरे शुक्ल भरतपुर वार्ड मां कामाख्या धाम नगर पंचायत में शनिवार की देर रात पटीदारी के विवाद में गोली चल गई। जिसमें तीन लोगों को गोली है। एक गम्भीर घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। गोली लगने से आत्माराम शुक्ल, मोहित शुक्ल व अनंतराम शुक्ल घायल हुए हैं।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी थाना प्रभारी बाजार संतोष सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी द्रिवेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया की तहरीर मिली है थाना बाबा बाजार में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।