अयोध्या:——-
*जॉइंट फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय 19,20 हड़ताल*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
जॉइंट फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल 19,20 जून के प्रथम दिन 19 जून को बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय रीडगंज के परिसर में ऑफिसर इंप्लाइज एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के नेतृत्व में सभी कामरेड धरना स्थल पर एकत्रित हुए, सभा की अध्यक्षता बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खत्री ने की,सभा में सभी वक्ताओं ने इस हड़ताल की जिम्मेदारी बैंक ऑफ बड़ौदा के अड़ियल रवैए को दी, जिसमे तमाम नोटिसो वार्ताओं के उपरांत भी बैंक हित की किसी भी मांग को नहीं माना गया, जिसके कारण मजबूर होकर बैंक ऑफ बड़ौदा प्रायोजित ग्रामीण बैंकों में हड़ताल की गई है, प्रमुख मांगो में मित्रा कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप नई भर्ती व प्रोन्नति, बोस्टन कमेटी की सिफारिशों के नाम पर 400 शाखाओं की बंदी का विरोध, अंतरप्रदेशीय क्षेत्रों में स्टाफ आवासीय ऋण आदि रहे,।गेट मीटिंग में राजेश खत्री धर्मेंद्र गौतम विवेक सिंह अजय कटारा रोहित जयसवाल आदर्श सिंह एंप्लाइज यूनियन की सुरेश मिश्रा संजय गुप्ता जितेंद्र शर्मा हिमांशु आनंद मोहम्मद आजम जयप्रकाश महादेव अब्दुल हमीद सेवानिवृत्त साथी सुरेंद्र कुमार गुप्ता लक्ष्य दीप शर्मा विमल श्रीवास्तव के कि लाल ऐसी सहाय गिरीश चंद्र श्रीवास्तव आदि अपने विचार व्यक्त किए साथ ही कल दिनांक 20 जून को पुनः धरना स्थल पर एकत्र होने हेतु अपील भी की गई।