

अयोध्या:———
*भव्यता के साथ मनाया जा रहा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
*हजारों से ज्यादा लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर किया योगा*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
राम की पैड़ी अयोध्या में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। जिले के 5 प्रमुख स्थानों पर 5 हजार से ज्यादा लोगो ने सामूहिक योगा किया। इसके अलावा मठ-मंदिरों और पार्कों में भी लोगों ने योगा किया। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या धाम सहित पूरे जिले में उत्सव का माहौल बना हुआ है।
योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विशिष्ट अतिथ महापौर नगर निगम महंत गिरीश पति त्रिपाठी व विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता रहे। मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी योग कर रहे हैं। इसके अलावा बीकापुर सीएससी में चिकित्सकों तथा कर्मियों ने योग दिवस के अवसर पर योगा किया। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अयोध्या मे *विश्व योग दिवस* के अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ शशिकांत यादव , वैज्ञानिक एवं फसल अनुसंधान केंद्र मसौधा के समस्त वैज्ञानिक,कर्मचारी व कृषकों के मध्य योगा कार्यक्रम संपन्न करवाया गया । जिसमें योग के विभिन्न आसनों का योगाभ्यास किया गया किया गया।
*करे योग रहे निरोग – शशांक मिश्र*
योग दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। जहां एक तरफ कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश राय के नेतृत्व में सिपाहियों ने योगाभ्यास किया। तो वही महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज रामदासपुर मझौली , गुरुकुल चिल्ड्रन एकेडमी मजरूउद्दीनपुर सहित विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में भी योग दिवस मनाया गया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने बाबा विश्वनाथ पीजी कॉलेज मे छात्रों के साथ योगाभ्यास किया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा बीकापुर मंडल उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय खेमपुरचन्दई पहुंचकर ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास कर जमकर पसीना बहाया।
इस मौके पर योगा गुरु की भूमिका निभा रहे शशांक मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को कई प्रकार के योगा सिखा कर लोगों को योगा करने का महत्व बताया। इस मौके पर महेश तिवारी , अनूप मिश्रा , शुभम तिवारी , कृष्ण कुमार मिश्रा , डॉ अतीक , भगवत मिश्रा , संजय पांडेय , मोहनलाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
