

मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
कैच वर्ड-मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा विद्यालय
F T न्यूज सर्विस महराजगंज
महराजगंज
परतावल विकास खंड अंतर्गत स्थित सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर आदर्श शिक्षण संस्थान धर्मपुर चौक में गुरुवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2023में नवोदय में चयनित तीन मेधावी त्रिषा रौनियार, प्रांजल जायसवाल,सक्षम जायसवाल को मुख्य अतिथि शिक्षक अरुण कुमार चौधरी व प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय गरीब बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। उमाकांत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं देखने को मिल रही है।जिसका परिणाम रहा कि वर्ष2023में कक्षा छः में इस विद्यालय के तीन छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एन चौधरी ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए अलग से नवोदय की तैयारी कराई जाती हैं।हर वर्ष हमारे विद्यालय के छात्र नवोदय विद्यालय में चयनित होते हैं। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य वली मोहम्मद, अरुण कुमार चौधरी, संजय वर्मा, महातम विश्वकर्मा,रवीन्द्र प्रजापति, अब्दुल ओहाब, अनिरुद्ध चौधरी, सुजीत कुमार, रंजीत शर्मा, डाक्टर नवी रसूल,
संजय कुमार चौधरी,शंभू गुप्ता,पूनम,सुषमा, शिल्पा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
