पूर्व प्राचार्य डा. साधुशरण दीक्षित की नवीं पूण्यतिथि मनाई गई
पूण्यतिथि पर हुआ पौधारोपण
नेक काम करने वाले हमेशा रहते हैं याद
भिटौली, महराजगंज
समाज में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले
पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक और जवाहर लाल नेहरू पी जी कालेज महराजगंज के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय डा. साधुशरण दीक्षित की नवीं पूण्य तिथि पर गुरुवार को विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित और प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया। और पौधारोपण भी हुआ।अजय दीक्षित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना से ग्रामीण छात्र- छात्राओं को सहूलियत मिली।उन्होंने जल संरक्षण के लिए तालाब भी खोदवाया।
प्राचार्य अजय कुमार दुबे ने कहा कि साधुशरण दीक्षित ने इस क्षेत्र में डिग्री कालेज की स्थापना कर उच्च शिक्षा की ज्योति जलाया।प्राचार्य के रूप में कुशल शिक्षण व्यवस्था के लिए सदा याद किए जाएंगे, वहीं समाज में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए पूजनीय रहेंगे।नेक काम करने वाले हमेशा याद आते हैं। संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा के प्रति उनका शुरु से ही लगाव था।
सुशील कुमार शुक्ल ने कहा कि वह हमेशा ग़रीबों की मदद करते थे।खेल के प्रति भी उनका विशेष लगाव था।
इस अवसर पर योगेश कुमार दुबे धर्मेंद्र पटेल, प्रेमचंद, राजेंद्र कुमार,हैपी सिंह, मनोज कुमार, दीपक मणि त्रिपाठी,अजय यादव,अमित यादव,आशीष गिरी, बृजेश्वर सिंह, मनोज गोंड,अर्चना दीक्षित,फरहत खुर्शीद, उमेश यादव, शिवपूजन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।