

अयोध्या:——-
*अध्यक्ष पद पर आबाद अहमद और मंत्री पद पर ब्रह्मानंद मिश्रा हुए विजेता*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
बार एसोसिएशन बीकापुर के बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद पर आबाद अहमद खां और मंत्री पद पर ब्रह्मानंद मिश्रा निर्वाचित घोषित किए गए हैं। अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय मुकाबले में आबाद अहमद खां 80 मत पाकर 49 मतों से विजेता घोषित किए गए। दूसरे नंबर पर रहे बैजनाथ तिवारी को 31 मत मिले। जबकि तीसरे स्थान पर रहे शिवनाथ सिंह को मात्र 7 मतों से संतोष करना पड़ा। मंत्री पद के लिए भी त्रिकोणीय मुकाबले में काफी कांटे की टक्कर रही। ब्रह्मानंद मिश्रा 45 मत पाकर 2 मतों से विजेता घोषित किए गए। दूसरे स्थान पर रहे मंसाराम वर्मा को 43 मत मिले। जबकि तीसरे स्थान पर रहे अमरनाथ दुबे को 19 मतों से संतोष करना पड़ा। मंत्री पद के लिए पड़े मतों में एक मत अवैध घोषित किया गया। जबकि 10 मतपत्र सादा मिले हैं। वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए 5 पद के सापेक्ष 6 उम्मीदवार होने के चलते मतदान कराना पड़ा। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए राम सिंह यादव को 96 मत, प्रवीण कुमार यादव को 93 मत, देवी दयाल मिश्रा को 68 मत, अवतराम यादव को 68 मत, आसाराम यादव को 66 मत प्राप्त हुए। सभी को विजेता घोषित किया गया। छठे स्थान पर रहे श्यामसुंदर कनौजिया को 64 मतों से संतोष करना पड़ा। मतदाता सूची में कुल 119 मतदाता शामिल थे 118 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आबाद अहमद खां ने चुनाव में सफलता मिलने के लिए अधिवक्ताओं का आभार जताया। और अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने तथा बार बेंच के बीच में सामंजस्य बनाकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। निर्वाचन अधिकारी राम सजीवन पांडे ने बताया कि मतदान और मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।
