सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत शोहरतगढ़ महेन्द्र कुमार वार्ड नं0 4 दशरथ नगर, नगर पंचायत शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थ नगर का निवासी है। जिसने सोशल मीडिया के माध्यम से उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ को निवेदन किया है कि प्रार्थी महेन्द्र कुमार वार्ड न0 4 दशाथ नगर, नगर पंचायत – शोहरतगढ, जनपद -सिद्धार्थ नगर का निवासी हूँ | प्रार्थी अति गरीब है और मेरे पास खेती भी नहीं है। मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चला रहा है। मैं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में आवास पाने के लिये अप्लाई किया था। जिसे जांच हेतु लेखपाल सुनील सिंह को मिला। मौके पर जांच भी किये और कहा कि खर्चा लगता है 5000/-रु0 देना पडे़गा। तभी आपका नाम सूची में पात्र कर दिया जायेगा। मैं पैसा नही दे पाने के कारण प्रधानमंत्री आवास की सूची में मुझे अपात्र कर दिया गया। लेखपाल सुनील सिंह के द्वारा पैसा लेकर ऐसे कई अपात्रों को पात्र कर दिये हैं, जिनके पास पक्के के दो-दो जगह मकान है और अपात्रता की श्रेणी मे आते है। इसलिये उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़़ से प्रार्थना है कि सुनील सिंह के द्वारा जारी सूची को जिले के उच्च अधिकारियो से पुनः जांच कराई जायें। जो अपात्र पायें जाते हैं तो उनका नाम सूची से निरस्त किया जायें और जांच में दोषी पायें जाने पर लेखपाल के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाये।