* मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एव बाल श्रम के विरूद्ध कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में मंगलवार को बर्डपुर कस्बे में नागरिकों एवं कपिलवस्तु कोतवाली पर पुलिसकर्मियों को बाल विवाह मुक्त सिद्धार्थनगर अभियान के तहत शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर बर्डपुर में उपस्थित जन समुदाय एवं थाना कोतवाली कपिलवस्तु पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुये मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने कहा कि बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह तथा बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर सिद्धार्थनगर जनपद को बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल/तस्करी एवं बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर जिले में इन मुद्दों पर कार्य करने के लिए 50 गावों को छाटा गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसी तरह से सिद्धार्थनगर के अलावा सन्तकबीर नगर, महराजगंज और गोरखपुर में भी इन मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है। बर्डपुर में उपस्थित लोगों को निवर्तमान ग्राम प्रधान विनीता यादव एवं थाना कोतवाली कपिलवस्तु पर थानाध्यक्ष निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को
शपथ दिलाया। बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ कानून अपराध है, इसे समाप्त करने में और लोगों को जागरूक करने में बाल विवाह रोकने के लिये अपना पूरा योगदान एवं सहयोग करूंगा। इस अवसर पर निरीक्षक शशि भूषण पाण्डेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार, समाजसेवी ओम प्रकाश यादव, जिला समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता, काउन्सलर सुनीता कुमारी, सीएसडब्लू सीता राम यादव, चन्द्रभान यादव, कमलेश चौधरी, अनवारूल हक, रविन्द्र कुमार यादव, नागरिक अब्दुल अजीज, सरिता यादव, महिला आरक्षी कीर्ति सिंह, राम गोपाल गुप्ता, अनिल कुमार उमर वैश्य, सुमित यादव, राम प्रसाद चौरसिया, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार त्रिपाठी, शिव नारायण, शेषनाथ यादव, मुलायम कुमार सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने शपथ लिया।