* पूर्व में बाट माप विभाग हुसैनगंज चौराहे के निकट एक किराये के भवन में वर्षों से संचालित था। वहीं नये भवन में व्यवस्थायें बढ़ेंगी।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
उपायुक्त उद्योग कार्यालय के बगल अशोक मार्ग पर नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट- माप) कार्यालय, सिद्धार्थनगर का लोकार्पण मा० सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय, सिद्धार्थनगर का निर्माण रू0 49.49 लाख की लागत से आवास एवं विकास परिषद द्वारा निर्माण कराया गया है।
नवनिर्मित वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) कार्यालय, सिद्धार्थनगर उद्घाटन के अवसर पर मा० सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज इस कार्यालय का लोकार्पण किया जा रहा है। अभी भी बहुत से विभाग है जिनका अपना भवन नही है। उनके लिये भी भवन निर्माण के लिये शासन स्तर पर प्रयास किया जा है।बाट माप विभाग का भवन हो जाने के लिये शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। बाट-माप विभाग का भवन हो जाने से व्यापारियों एवं जनपद के लोगों को फायदा होगा।
जिससे घटतौली के शिकार नही होंगे, उन्हें पूरा सामान मिलेगा। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि जनपद में डीजल-पेट्रोल की सही मात्रा लोंगो को मिल रही है। हमारा जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर अतिरिक्त सहायक नियंत्रण बस्ती संभाग बस्ती सत्येन्द्र नारायण सिंह, वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप सिद्धार्थनगर दिलीप कुमार, निरीक्षक आनन्द प्रकाश सिंह, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार द्विवेदी, शेषनाथ पाठक, कपिल, प्रेमशंकर, संजय रस्तोगी आदि उपस्थित रहें।