
शिवरतन कन्नौजिया
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को थाना परिसर में पश्चिम बंगाल की संस्था की तरफ से आये एकूप्रेशर प्रशिक्षक सजल भट्टाचार्य ने किट के माध्यम से जवानों को फिट व स्वस्थ रहने के तरीके बतायें। उन्होंने कहा कि श्रम न करना व गलत खानपान से मधूमेह, ह्दय, मोटापा, कमर दर्द और हाथ में दर्द, लकवा, थाइराइड आदि अनेक गम्भीर बीमारियों के शिकार होते जा रहें है। इन बीमारियों को रोकने के लिये जवानों व उनके परिजनों को इस पद्धति को अपनाने की अपील किया। इस दौरान सजल भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी संस्था पूरे प्रदेश में अभियान चला रही है, जो पूरे प्रदेश के हर थानों पर अधिकारियों, कर्मचारियों व जवानों को फिट व स्वस्थ रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह मात्र बीस मिनट इस एकूप्रेशर विधि का प्रयोग करने से गम्भीर बीमारियां नहीं होगी और वह पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा।
इस विधि के प्रयोग से नसों के ब्लाकेज खूल जाते है और शरीर के पूरे तंत्र में शुद्ध रक्त संचार होने लगता है। थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय ने जवानों को स्वस्थ रहने के लिये एकूप्रेशर कीट खरीदने के लिये प्रेरित किया। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस की ड्यूटी चौबीस घंटे की होती है, ऐसे में जवान सही समय पर नाश्ता व खाना करने में दिक्कत होती है। उनके पास अपने लिये समय कम होता है। भागम-भाग जिन्दगी में उन्हें बीस मिनट अपने लिये निकलना ही पड़ेगा। इस दौरान उप निरीक्षक रामा प्रसाद, उप निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद, उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, एस0के0 बृजेश, अशोक यादव, अशोक, मनोज, बन्दना, साधना, संध्या सहित सैकड़ों की संख्या में जवान उपस्थित रहें।
