प्रदीप उपाध्याय
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
मुख्यमंत्री से मिलकर बताया कि आपके संघर्ष और आपकी कोशिशों का सकारात्मक फल मिलता है और लाभार्थियों द्वारा आपको धन्यवाद और आशीर्वाद के अनेकों संदेश प्राप्त होते हैं तो आन्तरिक ख़ुशी और व्यापक ऊर्जा का संचार होता है, उक्त बातें 302 विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं से दूरभाष से कहीं। ज्ञातब्य हो कि कुछ महीने पहले अपने जनपद के शिक्षकों के साथ धरना पर बैठा था तथा उनका आकांक्षी जनपद में स्थानांतरण की मांग को अपने स्तर से शासन के शीर्ष नेतृत्वों तक पहुँचाने का कार्य किया था।
इस दौरान निजी रुप से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उक्त विषय हेतु आवेदन को उन्हें सौंपा। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुये हजारों लोगों को लाभान्वित करने का जो फ़ैसला किया है, वही उनकी अप्रतिम छवि को दर्शाता है। विधायक ने कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि उक्त विषय के सम्बन्ध में शिक्षकों के स्थानांतरण की लिस्ट सार्वजनिक कर दी गयी है। शिक्षकों के सम्मान में तथा हमारे अनुरोध को संज्ञान में लेकर किये गये इस सकारात्मक पहल के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी समेत शिक्षा मंत्रालय व इस विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों को विधायक विनय वर्मा ने हृदय से आभार प्रकट करते हुये हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। वहीं विधायक विनय वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी का यह स्नेह एवं मार्गदर्शन हमें हमेशा प्राप्त होता रहे, इसकी मंगल कामना करता हैं। साथ ही साथ इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले हमारे सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनायें देते हैं।