शैलेन्द्र सिंह श्रीनेत
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के आने-जाने वाले मार्ग के मोड़ पर एक व्यक्ति ने दरवाजा लगाते हुये नगर पंचायत में हुये समझौते को चुनौती दे डाली। दरवाजा खोलने का विवाद बढ़ता देख उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी की सख्ती के बाद कब्जाधारी ने दरवाजा हटा लिया। कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में लगभग दो हजार छात्र पढ़ाई करते हैं। विद्यालय से निकलने वाले कोने पर बुद्धू उर्फ मोहम्मद का मकान है। यह आने-जाने वाले मोड़ पर पूर्व के समय में दरवाजा खोलने का प्रयास किये थे। उस दौरान विरोध होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि व सभासदों ने समझौता कराते हुये प्रकरण को समाप्त कराया था। नगर पंचायत में हुये समझौते में भविष्य में दरवाजा न खोलने की बात कहीं थी, बावजूद नई बोर्ड गठित होने के बाद फिर से विद्यालय आने-जाने वाले मोड़ पर दरवाजा खोल दिया। इसे लेकर कस्बे में विवाद की स्थिति बन गयी।