* जिलाधिकारी ने पालिथीन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये छापेमारी का दिया आदेश
अभिषेक श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर नगर निकायों में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा निर्माणाधीन शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूर्ण कराकर संचालित कराने का निर्देश दिया। कूड़ा घर के निर्माण, वसूली की प्रगति आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने पालीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। सार्वजनिक स्थलों पर लगे जल प्याऊ के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावा संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत नालियों की साफ-सफाई तथा दवाओ का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एल0बी0सी0 पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।