*वाह री सोशलमीडिया– पति पत्नी और वो—–?*
*विवाहिता के इश्क़ में दिवाने युवक का कारनामा*
*चंडीगढ़ से आया परिवार सहित साथ ले जाने के लिए माशूका को*
*चौकी इंचार्ज की सूझबूझ ने उजड़ने से बचाए दो परिवार*
आगरा!मिशाल मशहूर है कि इश्क़ का नशा सिर चढकर बोलता है!ऐसा ही एक वाकिया गत दिवस थाना एत्माउद्दौला की पुलिस चौकी फाउण्ड्री नगर में देखने को मिला! जिसमें स्नेपचेट पर विवाहिता के इश्क़ में पागल हुए चंडीगढ़ के एक धनवान की बिगड़ैल औलाद ने परिवार सहित पुलिस चौकी में आकर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को अपने साथ ले जाने के लिए उसके पति पर उल्टे सीधे आरोप लगाकर हंगामा मचा दिया!इधर गरीब घर में विवाही प्रेमिका भी धन के लोभवश अपने पति व दुधमुंहे बच्चे और घर परिवार तथा माता पिता को त्याग कर अपने आशिक के साथ जाने के लिए तैयार हो गई! मगर चौकी इंचार्ज निशांत राघव की सूझबूझ से समझाने पर प्रेमी प्रेमिका के ह्रदय परिवर्तन के चलते दोनों ने एक दूसरे के साथ साथ जाने से मना कर दिया! इस तरह दोनों परिवार उजड़ने से बच गए!किसी भी तरफ से कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ है!
प्राप्त समाचार के अनुसार हाथरस निवासी आरती पुत्री रामपाल (काल्पनिक नाम) की शादी 3 वर्ष पूर्व आगरा निवासी राहुल पुत्र मेवालाल (काल्पनिक नाम) के साथ संपन्न हुई थी! सोशल मीडिया की शौकीन आरती की सोशलमीडिया के जरिये 3 माह पूर्व चंडीगढ़ निवासी सत्यम पुत्र राजन लाल से बात चीत का सिलसिला शुरू हो गया!स्नेपचेट पर बात चीत इतनी तेजी से आगे बढ़ी कि चंडीगढ़ के धनवान युवक सत्यम को 3 माह में ही प्यार हो गया! इधर आगरा के गरीब घराने में व्याही आरती को 3 माह की बात चीत में मालुम पड़ चुका था कि मेरा आशिक पैसे वाला है!धनाभाव में जी रही आरती धन के लोभवश झूंठे प्यार का नाटक कर अपने पति के बारे मनगढ़ंत झूठी कहानी सुनाकर अपने पति को गलत साबित कर सत्यम को प्यार का विश्वास दिला दिया और 3 माह में हुए प्यार का बुखार सिर चढ़कर बोलने लगा साथ जीने मरने के कसमें वादे हो गए!
जिसके चलते आरती के प्यार में पागल सत्यम गत दिवस चंडीगढ़ से अपने माता पिता को साथ लेकर आगरा आ गया! चूंकि उसकी प्रेमिका आरती की ससुराल थाना एत्माउद्दौला चौकी फाउण्ड्री नगर के अन्तर्गत आती है! इसलिए चौकी पर आकर अपनी प्रेमिका पति के विरुद्ध शिकायत कर चौकी इंचार्ज से प्रेमिका को साथ भिजवाने की जिद करता हुआ हंगामा करने लगा! चौकी इंचार्ज निशांत राघव ने तहरीर के आधार पर संज्ञान लेते हुए आरती व उसके पति को चौकी बुला लिया और दोनों प्रेमी प्रेमिका को उनके परिजनों के सामने बैठाकर जब पूछताछ की गई कि तुम लोग क्या चाहते हो तो वे दोनों ही एक दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे! मगर चौकी इंचार्ज को सारा माजरा समझने में देर नहीं लगी कि प्रेमिका आरती की निगाह प्रेमी सत्यम की दौलत पर है!उसने पैसे वाले घराने के लड़के को सोशलमीडिया पर स्नेपचेट के जरिये अपने प्रेम जाल में फंसाया है! चौकी इंचार्ज द्वारा थोड़ी सी कड़ाई से प्रेमी को समझाने पर कि जिसके प्रेम में तू पागल है उसका विवाह 3 वर्ष पूर्व जिसके साथ हुआ है वह उसकी सगी नहीं हुई तो 3 माह के तेरे प्यार में तेरी सगी कैसे हो जाएगी! यह सत्यम की समझ में आ गई और अपनी प्रेमिका आरती को छोड़कर अपने माता पिता के साथ वापस चंडीगढ़ चला गया वहीं आरती अपने पति व सास श्वसुर के साथ ससुराल चली गई! इस तरह चौकी इंचार्ज निशांत राघव की सूझबूझ ने दो परिवार बरबाद होने से बचा लिये!
Related Stories
October 27, 2024