

राम छवि यादव को बनाया गया भारतीय किसान यूनियन का युवा जिला अध्यक्
बहराइच
डॉ शुभम मिश्र
बहराइच/जनपद के थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहरना निवासी राम छवि यादव को भारतीय किसान यूनियन का बहराइच युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया है बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि राम छवि यादव की मेहनत ईमानदारी व संघर्ष को देखते हुए युवा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जा रहा है वही किसानों द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से किसानों की समस्याओं को लेकर राम छवि यादव हमेशा के लिए खड़े रहते थे पिछले 1 साल पहले गन्ने के भुगतान को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सिंभावली सुगर्स फैक्ट्री चिलवरिया में धरना प्रदर्शन किया था और कहा था कि जब तक हम किसानों का भुक्तान नहीं हो जाएगा तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जिसमें भारती किसान यूनियन के बहराइच युवा जिलाध्यक्ष राम छवि यादव का विशेष सहयोग रहा यही सब कड़ी मेहनत को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह के द्वारा जिलाध्यक्ष का पद भार सौंपा गया है।
